राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शराब पार्टी में धांय-धांय, दो बदमाशों ने एक को मारी गोली - जयपुर न्यूज

जयपुर में शराब पार्टी के दौरान एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

Youth shot dead, jaipur crime news, राजस्थान न्यूज
जयपुर में युवक को मारी गोली

By

Published : Feb 24, 2020, 1:17 PM IST

जयपुर.राजधानी के गुर्जर की थड़ी इलाके में एक युवक पर शराब पार्टी के दौरान दो युवकों ने फायरिंग कर दी. जिससे युवक घायल हो गया. वहीं इलाके में फायरिंग की सूचना से दहशत का माहौल बन गया.

पुलिस के मुताबिक तीन बदमाशों में शराब पार्टी के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान दो बदमाशों ने एक युवक की जांघ पर गोली मारी और कलाई पर भी चाकू से वार किया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना से काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

जयपुर में युवक को मारी गोली

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें.जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 27 लाख का सोना पकड़ा

मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रेम नगर विस्तार-2 में रविवार रात महारानी फार्म निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र, सन्नी, सनराज समेत अन्य साथी शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान इनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सन्नी और सनराज ने जीतू की जांघ पर गोली मार दी. साथ ही बाद में उसकी कलाई पर चाकू से वार कर फरार हो गए.

जांच में सामने आया है कि जीतू के खिलाफ मारपीट के करीब 10 मामले पहले से ही दर्ज है. जीतू उर्फ जितेंद्र कुछ दिनों पहले ही किसी मामले में जेल भी जा चुका है. जहां उसकी सन्नी और सनराज से जान-पहचान हुई थी. पुलिस ने जीतू के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details