जयपुर.राजधानी के गुर्जर की थड़ी इलाके में एक युवक पर शराब पार्टी के दौरान दो युवकों ने फायरिंग कर दी. जिससे युवक घायल हो गया. वहीं इलाके में फायरिंग की सूचना से दहशत का माहौल बन गया.
पुलिस के मुताबिक तीन बदमाशों में शराब पार्टी के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान दो बदमाशों ने एक युवक की जांघ पर गोली मारी और कलाई पर भी चाकू से वार किया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना से काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.