जयपुर.प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की सरकार ने 30 मई को शपथ ली. जिसके बाद 6 सिंतबर को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए. ऐसे में इन 100 दिनों में सरकार एक्शन में नजर आई. कश्मीर मुद्दे से लेकर तीन तलाक तक अहम फैसले लिए ऐसे में इस बीच राजधानी जयपुर के युवाओं ने इन 100 दिनों के कार्यकाल को कैसे देखा आईए जानते है.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड: करौली के युवा बोले- रोजगार भी मिलेगा..मोदी हैं तो मुमकिन है
जयपुर के युवा मोदी सरकार से रोजगार के मुद्दे पर नाराज नजर आए. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर रोजगार क्षेत्र में खास काम नहीं होने के चलते युवाओं ने सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो बेरोजगारों को सिर्फ सपने दिखाती है. केंद्र सरकार ने पहले भी दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार कितने मिले ये सब जानते है.
जयपुर के युवाओं को रोजगार की आस पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों के रिपोर्ट कार्ड पर जयपुर के कपड़ा कारोबारी की प्रतिक्रिया सुनिए
वहीं युवाओं ने कहा कि सरकार स्वरोजगार की बात करती है, लेकिन उन्हें बैंक से लोन नहीं मिलता और 34 लाख से ज्यादा सरकारी पद रिक्त पड़े हैं. जिन्हें भरने पर सरकार का ध्यान नहीं. वहीं युवाओं ने कौशल विकास में सामने आए घोटाले की भी जांच की बात कही और 100 दिन में सरकार की ओर से कोई रोजगार सृजन नहीं करने के चलते सरकार से असंतुष्ट नजर आए. युवाओं ने कहा कि सरकार ने रेलवे में वैकेंसी निकाली, लेकिन उसकी परीक्षा नहीं हो रही. सरकारी टीचर्स के पद रिक्त है और जो भर्तियां बीते दिनों निकली वो भी कोर्ट में अटकी पड़ी है.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: सीकर की जनता ने बताया ऐतिहासिक
वही महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में बेरोजगारी की दर ज्यादा है. यही वजह है कि आज का युवा अवसाद से ग्रसित है और आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेता है. हालांकि केंद्र सरकार के 100 दिन युवाओं के लिए सूखे रहे. लेकिन उन्हें अभी भी मोदी सरकार से अपेक्षा है कि देश में रोजगार की बरसात होगी.