जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है, कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान दीपेंद्र सिंह से हुई थी. जिसने उसे अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
युवती से शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म जब पीड़िता ने आरोपी युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया है और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई बार उसका देहशोषण करता रहा.
पढ़ेंः अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
आरोपी दीपेंद्र सिंह पेशे से फौजी बताया जा रहा है, जो कि गुजरात के भुज में तैनात हैं. पीड़िता को आरोपी दीपेंद्र की शादी तय होने की जानकारी मिली तो उसने करधनी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी दीपेंद्र सिंह के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आरोपी दीपेंद्र सिंह से पीड़िता की करीब 5 वर्ष पहले जान पहचान हुई थी.
पढ़ेंः अभ्यर्थी का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर हाईकोर्ट ने SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल सहित अन्य को नोटिस जारी
इस दौरान सेना में तैनात दीपेंद्र सिंह ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए. कुछ समय बाद आरोपी ने किसी दूसरी युवती से शादी तय कर ली. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी दीपेंद्र सिंह पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए. कुछ समय बाद आरोपी ने किसी दूसरी युवती से शादी तय कर ली. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.