राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नीट की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड, परिजनों बोले- ये युवती बनी उसकी मौत की वजह

जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने सुसाइड (Suicide case in Jaipur ) कर लिया, परिजनों के अनुसार वो अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे, इसलिए उसको पढ़ने के लिए कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए भेजा था. वहां किसी लड़की से जान-पहचान हुई. परिजनों ने केस दर्ज कराया है कि उसी लड़की की वजह (case filed on Girl for abetment to suicide in Jaipur) से उनके बेटे ने उपनी जान दी है.

Youth preparing for NEET committed suicide in Jaipur
नीट की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड

By

Published : May 21, 2022, 12:47 PM IST

जयपुर.राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में नीट की तैयारी कर रहे एक युवक (Youth preparing for NEET committed suicide in Jaipur) ने 19 मई को आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में परिजनों ने शुक्रवार देर रात एक युवती व उसके परिजनों पर सुसाइड के लिए उकसाने व धमकाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. जांच अधिकारी देवी सहाय मीणा ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी पतिराम अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे. बेटा मेधावी था, इसलिए उसे पढ़ने के लिए कोटा भेजा था. वहां नीट की तैयारी के दौरान उसकी पहचान बांदीकुई निवासी एक युवती प्रिया से हुई. प्रिया कुछ दिन पहले राहुल को बिना बताए कोटा उसके पास चली गई. राहुल ने प्रिया को समझाकर वापस भेज दिया. इस दौरान प्रिया के परिजनों ने राहुल को धमकाना और टॉर्चर करना शुरू कर दिया

पढ़ें- मां-बाप ने पढ़ने के लिए भेजा जयपुर, शराब ने खत्म कर दी दो जिंदगियां...जानें पूरा मामला

युवती के परिजनों ने किया टॉर्चर, मांगे 5 लाख- 18 मई को राहुल के फोन से युवती के परिजनों ने उसके पिता को फोन किया और बताया कि राहुल बांदीकुई में है, मिलना है तो जल्दी आ जाएं. परिजन घबरा गए, वहां जाकर देखा तो बेटा भयंकर रूप से डरा सहमा हुआ था. प्रिया के परिजनों ने पिछले दिनों हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में राहुल के परिजनों को बताया. राहुल ने कहा कि प्रिया के परिजनों ने उसे बहुत टॉर्चर किया है. मामला समझने के बाद राहुल के परिजनों ने राहुल की ओर से मांफी मांगी और भविष्य में ऐसा नहीं होने के बारे में लिखकर दिया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत होने के बाद उस दिन तो मामला शांत हो गया. राहुल के परिजनों का आरोप है कि प्रिया के परिवार वालों नें 19 मई को 5 लाख रुपए की मांग करते हुए फोन किया और रुपए नहीं देने पर गलत केस में फंसाने की धमकी दी.

पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के भाई ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया

इस पर राहुल बहुत परेशान हो गया और वह घर से बिना बताए निकल गया. उसने अपने एक दोस्त दिनेश को फोन पर एक वॉयस मैसेज भेजा और कहा कि 'मैं परेशान हो चुका हूं, यह सब करना तो नहीं चाहता, लेकिन करना पड रहा है.' यह मैसेज दिनेश ने एक अन्य दोस्त रविन्द्र को भेजा और रविन्द्र ने राहुल के परिजनों को भेजा. परिजन बेटे को तलाशने निकले ही थे कि उसके फोन से कॉल आया. रेलवे कार्मिकों ने कॉल कर बताया कि आपका बेटा मरा चुका है, उसका शव पटरियों पर पड़ा है. इसके बाद राहुल के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रिया (case filed on Girl for abetment to suicide in Jaipur) समेत उसके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details