जयपुर. राजधानी में तीन दिन चली भारतीय युवा संसद का शनिवार को समापन हुआ. इस यूथ पार्लियामेंट में देश के 22 राज्यों के युवा छात्र और शोधार्थी शामिल हुए. यहां समापन सत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही युवाओं के सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि राजनीति से घृणा करने के (Youth Parliament in Jaipur) बजाए प्यार करें. इसे प्रोफेशन के तौर पर स्वीकार करें. संविधान की तरह इस व्यवस्था को अंगीकार करें.
भारत का लोकतंत्र ही विश्व में देश की सबसे बड़ी ताकत है. ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का. यूथ पार्लियामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से जुटे युवाओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में कहीं अध्यक्षीय प्रणाली है, कहीं निर्वाचन प्रणाली है. विचारों के नाते कहीं पूंजीवाद है, कहीं साम्यवाद है, कहीं समाजवाद है. पूरी दुनिया में लोकतंत्र की मिश्रित सी व्यवस्था है. भारत का लोकतंत्र भी कोई नया नहीं. जब यहां संविधान बना तो दूसरे देशों से कई बातों को शामिल किया गया. यहां लोकतंत्र की परंपरा पुराने गणतंत्र, पुरानी व्यवस्था से निकली है. जब बड़ और पीपल के पेड़ के नीचे 5 लोग फैसला करते थे. जहां वही सरकार थे, वही अदालत, वही विधायिका और कार्यपालिका थे.
पढ़ें. राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी, वे हमारे देश का भविष्य - पीडी सोना
लोकतंत्र से किए फैसले : पूनिया ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस देश में कभी लोकतंत्र पर (Poonia urges not to hate politics) प्रहार नहीं हुआ. ये देश आपातकाल का भी साक्षी है. संविधान के अनुच्छेद 356 का सैकड़ों बार दुरुपयोग हुआ. इस लोकतंत्र को तोड़ने की कोशिश हुई. बावजूद इसके भारत का लोकतंत्र बचा रहा. जिस देश को लोग कहते थे कि गरीबों का देश और पिछड़े और अशिक्षितों का देश है. बावजूद इसके जब-जब अवसर आया तब भारत की अनपढ़, गरीब, कुपोषित जनता ने अपने जनादेश से सरकारी बदली. साथ ही लोकतंत्र में उन्होंने अपने मतदान से फैसले लिए.