जयपुर.कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के अमित पारीक ने एक सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है. यह मशीन मात्र 30 सेकंड में ही सब कुछ सैनिटाइज कर देगी. हालांकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम सैनिटाइज नहीं कर पाते हैं. जैसे पैसे, अखबार या ऐसी कोई चीज जो सैनिटाइज होने के बाद भीग जाए या खराब हो जाए. लेकिन इस मशीन से कागज, पैसे यहां तक की फल सब्जियां भी मात्र 30 सेकंड में ही सैनिटाइज हो जाएंगी. इस मशीन का उपयोग बैंक, कियोस्क, दुकान आदि के साथ-साथ घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस मशीन में किसी भी प्रकार की लिक्विड की जरूरत नहीं पड़ती है. कॉन्टैक्टलेस यूवीसी सैनिटाइजेशन कैबिनेट के जरिए यह मशीन हर चीज को 30 सेकंड में सैनिटाइज करके वायरस मुक्त कर देगी. यह मशीन करेंसी नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ-साथ फल और सब्जियों को भी सैनिटाइज कर देती है. मशीन निर्माता अमित बताते हैं कि इस बॉक्स में UVC GERMICIDAL LIGHT का इस्तेमाल किया गया है. इस बॉक्स का नाम 'वायरोनाश' दिया गया है.