जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने युवक का गला रेंतकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह विश्वकर्मा इलाके में गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गई. एफएसएल टीम के साथ खोजी श्वान दल को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-जयपुर में गला रेतकर युवक की हत्या, 5 दिन बाद कमरे से बदबू आने पर पता चला... घटनास्थल से दो धारदार हथियार बरामद
पुलिस (Jaipur Police) के अनुसार विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 6 पर एक प्लाॅट में एक कमरा बना हुआ है. कमरे से शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम जय नारायण है. मृतक अपने साथियों के साथ कमरे पर रहता था. मृतक और उसके साथी वाहनों में सामान लोड करने का काम करते थे. मृतक के अन्य साथियों के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है.
लूटपाट और अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. हत्या करने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला है. आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के साथियों की भी तलाश की जा रही है.