जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवक को अगुवा कर (Youth kidnapped in Jaipur) यातनाएं देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार अपहरणकर्ता युवक से उसके एक साथी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ले गए थे. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को सिगरेट से दागा, पिस्टल की बट से हाथों के नाखूनों पर प्रहार किया.
प्रकरण को लेकर पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर हेड कांस्टेबल ओम सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार कुचामन निवासी 19 वर्षीय नगेंद्र सिंह का 6 फरवरी को कुलदीप सहित चार लोगों ने कुचामन से अपहरण कर लिया. पिस्टल की नोक पर उसे बंधक बनाकर परिचित टीनू के घर सरदारपुरा ले गए. इस घर में ऊपर के कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा गया. बीयर की बोतल से सिर व पैर पर वार कर मारपीट की. बदमाश पीड़ित से उसके एक साथी टीकू के बारे में लगातार पूछ रहे थे. पीड़ित ने टीकू के बारे में जानकारी से इंकार किया. जिस पर बदमाशों ने लोहे की पाइप व अन्य चीजों से पीड़ित के साथ मारपीट की.
चिकित्सक से करवाई मरहम पट्टी और फिर दी यातनाएंः7 फरवरी को पीड़ित को गंभीर अवस्था में बदमाश एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए और उसकी मरहम पट्टी कराई. पीड़ित की मरहम पट्टी कराने के बाद बदमाशों ने उसे फिर से कमरे में बंद कर दिया और अगले दिन जब पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास रहने वाले लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे. जिसपर बदमाश पीड़ित को कार में बैठा कर अपने साथ जयपुर के चतरपुरा स्थित एक मुर्गी के फार्म पर ले गए. जहां पर पीड़ित को बंधक बनाकर रखा गया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. उसे डराने के लिए उसके पैरों के पास एक राउंड फायर किया गया.