राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: बेरोजगारी भत्ते का सच, जब ईटीवी भारत ने पूछा सवाल, तो मंत्री डोटासरा ने जोड़े हाथ - स्पेशल रिपोर्ट

राजस्थान में युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. जिसके लिए युवा लगातार फार्म भर रहे है. जहां एक तरफ इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए युवाओं की लंबी कतार हैं, दूसरी तरफ हकीकत ये भी सामने आई है कि बेरोजगारों को भत्ता ही नहीं मिल रहा है. वहीं जब बेरोजगार भत्ता युवाओं को कब मिलेगा ये सवाल शिक्षा मंत्री से पूछा. तो उन्होंने भी हाथ जोड़ लिए...

unemployment allowance, jaipur news
मंत्री डोटासरा ने जोड़ लिए हाथ

By

Published : Feb 18, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों का भत्ता पांच गुना बढ़ा दिया था. जिसके बाद बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की बाढ़ आ गयी थी, लेकिन हकीकत ये है कि बेरोजगारों को भत्ता ही नहीं मिल रहा है.

बेरोजगारी भत्तेके सवाल पर मंत्री जी ने जोड़े हाथ

बेरोजगारी भत्ते को लेकर जब गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से ईटीवी भारत ने सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. जवाब के नाम पर हाथ जोड़कर निकलने वाले मंत्री डोटासरा ने साफ कर दिया कि बेरोजगारों को भत्ते का लाभ ही नहीं मिल रहा है.

बेरोजगारी भत्ते का सच, स्पेशल रिपोर्ट

पढ़े:बांसवाड़ा में भत्ते की मलाई, बेरोजगारों को रास आई.. 4 महीने में हो गई दोगुनी संख्या

बेरोजगार बोले- भत्ता मिलना तो दूर की

उधर, बेरोजगारों ने बताया कि आवेदन करने में ही इतनी परेशानी हो रही है तो भत्ता मिलना तो दूर की बात है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि सरकार को अगर भत्ता देना ही नहीं था, तो पांच गुना क्यों बढ़ाया.

पहले ये थी योजना
राजस्थान सरकार की ओर से अक्षत योजना चलाई जा रही थी. इस अक्षत योजना में तब बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुषों को 600 रुपए और महिलाओं को 750 रुपए दिए जा रहे थे.

पढ़े:हुनर हाट : तीन वर्ष में तीन लाख लोगों को मिले रोजगार के अवसर

पिछले साल नए नाम से लांच, भत्ता भी बढ़ाया

पिछले साल अक्षत योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कर दिया गया था. इस योजना में बेरोजगारी भत्ता बढ़ा दिया गया था. अधिकतम दो साल तक अब पुरुषों को 3000 और महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाना है. इस योजना के लिए सरकार ने सीमा तय कर दी थी और उस सीमा के तहत 1.60 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जा सकता है.

इन जिलों में इतने बेरोजगारों को मिल रहा भत्ता, देखें जिलेवार लिस्ट

जिलाबेरोजगारी भत्ता
सीकर16813
अलवर14425
भरतपुर10440
जयपुर 9376
चूरू 7254
करौली 6046
अजमेर 4535
बूंदी 3387
कोटा 3285
दौसा 11983
बीकानेर 2868
बारां 2851
जालोर 2086
बांसवाड़ा 1575
चितौड़गढ़ 1369
बाड़मेर 1292
जैसलमेर 1134
जोधपुर 8650
टोंक 3152
झालावाड़ 2178
हनुमानगढ़ 7971
झुंझुनू 7012
नागौर 6815
धौलपुर 3789
सवाई माधोपुर 3504
पाली 3464
उदयपुर 2486
श्रीगंगानगर 2417
डूंगरपुर 2248
सिरोही 1946
भीलवाड़ा 1513
राजसमंद 1094
प्रतापगढ़ 779

फिलहाल 1,59,728 बेरोजगारों का भत्ता स्वीकृत भी हो चुका है. जहां शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले में सबसे ज्यादा यानी की 16,813 बेरोजगारों को भत्ता मिलने की स्वीकृति मिली है. वही दूसरी ओर डोटासरा कुछ बोलने से बचते नजर आए और हाथ जोड़कर चलते बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details