स्पेशल रिपोर्ट: बेरोजगारी भत्ते का सच, जब ईटीवी भारत ने पूछा सवाल, तो मंत्री डोटासरा ने जोड़े हाथ
राजस्थान में युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. जिसके लिए युवा लगातार फार्म भर रहे है. जहां एक तरफ इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए युवाओं की लंबी कतार हैं, दूसरी तरफ हकीकत ये भी सामने आई है कि बेरोजगारों को भत्ता ही नहीं मिल रहा है. वहीं जब बेरोजगार भत्ता युवाओं को कब मिलेगा ये सवाल शिक्षा मंत्री से पूछा. तो उन्होंने भी हाथ जोड़ लिए...
मंत्री डोटासरा ने जोड़ लिए हाथ
By
Published : Feb 18, 2020, 3:23 PM IST
जयपुर.राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों का भत्ता पांच गुना बढ़ा दिया था. जिसके बाद बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की बाढ़ आ गयी थी, लेकिन हकीकत ये है कि बेरोजगारों को भत्ता ही नहीं मिल रहा है.
बेरोजगारी भत्तेके सवाल पर मंत्री जी ने जोड़े हाथ
बेरोजगारी भत्ते को लेकर जब गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से ईटीवी भारत ने सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. जवाब के नाम पर हाथ जोड़कर निकलने वाले मंत्री डोटासरा ने साफ कर दिया कि बेरोजगारों को भत्ते का लाभ ही नहीं मिल रहा है.
उधर, बेरोजगारों ने बताया कि आवेदन करने में ही इतनी परेशानी हो रही है तो भत्ता मिलना तो दूर की बात है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि सरकार को अगर भत्ता देना ही नहीं था, तो पांच गुना क्यों बढ़ाया.
पहले ये थी योजना राजस्थान सरकार की ओर से अक्षत योजना चलाई जा रही थी. इस अक्षत योजना में तब बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुषों को 600 रुपए और महिलाओं को 750 रुपए दिए जा रहे थे.
पिछले साल अक्षत योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कर दिया गया था. इस योजना में बेरोजगारी भत्ता बढ़ा दिया गया था. अधिकतम दो साल तक अब पुरुषों को 3000 और महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाना है. इस योजना के लिए सरकार ने सीमा तय कर दी थी और उस सीमा के तहत 1.60 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जा सकता है.
इन जिलों में इतने बेरोजगारों को मिल रहा भत्ता, देखें जिलेवार लिस्ट
जिला
बेरोजगारी भत्ता
सीकर
16813
अलवर
14425
भरतपुर
10440
जयपुर
9376
चूरू
7254
करौली
6046
अजमेर
4535
बूंदी
3387
कोटा
3285
दौसा
11983
बीकानेर
2868
बारां
2851
जालोर
2086
बांसवाड़ा
1575
चितौड़गढ़
1369
बाड़मेर
1292
जैसलमेर
1134
जोधपुर
8650
टोंक
3152
झालावाड़
2178
हनुमानगढ़
7971
झुंझुनू
7012
नागौर
6815
धौलपुर
3789
सवाई माधोपुर
3504
पाली
3464
उदयपुर
2486
श्रीगंगानगर
2417
डूंगरपुर
2248
सिरोही
1946
भीलवाड़ा
1513
राजसमंद
1094
प्रतापगढ़
779
फिलहाल 1,59,728 बेरोजगारों का भत्ता स्वीकृत भी हो चुका है. जहां शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले में सबसे ज्यादा यानी की 16,813 बेरोजगारों को भत्ता मिलने की स्वीकृति मिली है. वही दूसरी ओर डोटासरा कुछ बोलने से बचते नजर आए और हाथ जोड़कर चलते बने.