जयपुर.हेरिटेज नगर निगम जयपुर में बने बूथों पर लोग साढ़े 7 बजे से ही मतदान के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे. नए वोटर अपने अभिभावकों के साथ मतदान के लिए पहुंचे. नए वोटरों ने कहा कि मतदान करके वे काफी खुश हैं और वे चाहते हैं कि जो भी प्रत्याशी जीते, वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करे.
पहली बार वोट डालने आई बनीपार्क की तनीषा ने कहा कि वोट डालना सभी के लिए बहुत जरूरी है. वोट हर नागरिक का अधिकार है और उन्हें अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिए. जो भी प्रत्याशी जीते, वह अपना काम अच्छे से करे. तनीषा ने कहा कि हमारे वार्ड में कई तरह की समस्याएं हैं. हम चाहते हैं कि हमारे वोट का उपयोग हो और जीता हुआ प्रत्याशी क्षेत्र के लिए काम करे. तनीषा महारानी स्कूल में अपने पिताजी के साथ वोट डालने आई थीं.