राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहली बार वोट डालने आए युवाओं में दिखा उत्साह, कहा- विकास को देखते हुए किया मतदान

शहरी सरकार बनाने के लिए नगर निगम हेरिटेज में गुरुवार को मतदान हुआ. इस लोकतंत्र के पर्व में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. युवा से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं ने इसमें उत्साह से भाग लिया और शहर की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया. नए वोटर भी इसमें पीछे नहीं रहे और उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने अपने क्षेत्र के विकास को देखते हुए वोट किया.

हेरिटेज नगर निगम जयपुर  युवा मतदाता  युवा मतदाताओं ने किया मतदान  नगर निगम चुनाव  मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना  jaipur news  rajasthan news  nagar nigam jaipur  Municipal election  Young voters voted  Young voter  Urban government election
युवाओं ने विकास को देखते हुए किया मतदान

By

Published : Oct 29, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर.हेरिटेज नगर निगम जयपुर में बने बूथों पर लोग साढ़े 7 बजे से ही मतदान के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे. नए वोटर अपने अभिभावकों के साथ मतदान के लिए पहुंचे. नए वोटरों ने कहा कि मतदान करके वे काफी खुश हैं और वे चाहते हैं कि जो भी प्रत्याशी जीते, वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करे.

युवाओं ने विकास को देखते हुए किया मतदान

पहली बार वोट डालने आई बनीपार्क की तनीषा ने कहा कि वोट डालना सभी के लिए बहुत जरूरी है. वोट हर नागरिक का अधिकार है और उन्हें अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिए. जो भी प्रत्याशी जीते, वह अपना काम अच्छे से करे. तनीषा ने कहा कि हमारे वार्ड में कई तरह की समस्याएं हैं. हम चाहते हैं कि हमारे वोट का उपयोग हो और जीता हुआ प्रत्याशी क्षेत्र के लिए काम करे. तनीषा महारानी स्कूल में अपने पिताजी के साथ वोट डालने आई थीं.

यह भी पढ़ें:नगर निगम के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, आयोग सचिव ने सभी का जताया आभार

महारानी स्कूल में वोट डालने आईं नई वोटर छवि ने कहा कि वोट डालकर बहुत खुशी हुई. कोरोना को लेकर जो व्यवस्था की गई है, वह बहुत अच्छी है. जो प्रत्याशी हमारे क्षेत्र का विकास कर सकता है, उसे ही हम वोट देकर आए हैं. पहली बार वोट डालने आईं अंकिता खटवानी ने कहा कि मम्मी पापा को वोट डालते देखते हुए बड़ी हुई हूं. पहली बार वोट डालते हुए अच्छा लगा. कोरोना को लेकर व्यवस्था भी माकूल नजर आई. बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्था थी. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की गई और इसके लिए बूथ पर गोले भी बनाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details