राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेमिका के घर पहुंचा सिरफिरा आशिक, दरवाजा खोलते ही कंधे पर गोली मार हुआ फरार, जानिए पूरा मामला - Firing case in Jaipur

जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी के अपनी प्रेमिका के घर पहुंच फायरिंग करने का मामला सामने आया (Youth firing at lover in Jaipur) है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमिका शादीशुदा है और मजदूरी का काम करती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई. हालांकि कुछ दिनों से प्रेमिका ने प्रेमी से मिलने से इनकार कर दिया था. इससे नाराज प्रेमी प्रेमिका के घर आ धमका और उसके कंधे पर फायरिंग कर दी. लहूलुहान हालत में पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

Youth firing at lover in Jaipur, he was angry with her due to not meeting him
प्रेमिका के घर पहुंचा सिरफिरा आशिक, दरवाजा खोलते ही कंधे पर गोली मार हुआ फरार, जानिए पूरा मामला

By

Published : Aug 2, 2022, 8:38 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर एक सिरफिरा आशिक, प्रेमिका के अचानक मिलने व बात करने से मना करने पर खफा होकर उसके घर पहुंच गया और उसके कंधे पर फायरिंग कर (Youth firing at lover in Jaipur) फरार हो गया. आसपास रहने वाले लोगों ने महिला को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को वारदात की सूचना दी.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि प्रताप नगर सेक्टर 7 निवासी लक्ष्मी देवी के साथ यह वारदात घटित हुई है. लक्ष्मी देवी अपने पति और दो बच्चों के साथ सेक्टर 7 में निवास करती है. वह मूलत दौसा के मंडावर की रहने वाली है. तकरीबन 5 साल पहले लक्ष्मी अपने पति के साथ मानसरोवर क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने का काम किया करती थी और उसी दौरान उसकी मुलाकात उदयराज उर्फ बंटी से हुई.

पढ़ें:Double murder in Pratapgarh: प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, 2 साल के मासूम को महिला की लाश से बांधकर फेंका कुएं में

इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों चोरी-छिपे मिलने जुलने लगे. तकरीबन 5 साल तक दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग रहा और अभी कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मी ने उदयराज से बात करनी बंद कर दी और मिलने से भी मना कर दिया. जिसके चलते उदयराज काफी नाराज हो गया. उसने लक्ष्मी से मिलने की काफी कोशिश की और लक्ष्मी पर मिलने के लिए दबाव डाला. जब लक्ष्मी उससे मिलने के लिए राजी नहीं हुई तो उदयराज पिस्टल लेकर मंगलवार दोपहर उसके घर जा पहुंचा.

पढ़ें:सनकी आशिक ने प्रेमिका सहित चार को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

लक्ष्मी का पति देवकरण मजदूरी पर गया हुआ था और इस दौरान लक्ष्मी घर पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी. उदयराज ने लक्ष्मी के घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही लक्ष्मी ने दरवाजा खोला वैसे ही उदयराज ने उस पर फायरिंग कर डाली. गोली लक्ष्मी के कंधे पर लगी और वह नीचे फर्श पर गिर गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लहूलुहान स्थिति में लक्ष्मी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लक्ष्मी देवी के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी उदयराज की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details