राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज

दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज राजस्थान कॉलेज में हो चुका है. मृदंग में साहित्यक, सांस्कृतिक और कलात्मक वर्ग के अंतर्गत 32 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. वहीं फेस्टिवल में 96 कॉलेजों ने हिस्सा लिया है.

jaipur news, rajasthan news, यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज, हिंदी और संस्कृत श्लोक, प्रतियोगिता में दिखा रुझान
'मृदंग' का आगाज

By

Published : Feb 4, 2020, 5:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज हो चुका है. फेस्टिवल का उद्घाटन मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आरके कोठारी ने की. मृदंग में साहित्यक, सांस्कृतिक और कलात्मक वर्ग के अंतर्गत 32 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. वहीं फेस्टिवल में 96 कॉलेजों ने हिस्सा लिया है.

यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज

जानकारी के अनुसार इस बार हिंदी और संस्कृत काव्य प्रतियोगिता रखी गयी है, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है. साथ ही साहित्य वर्ग के अंतर्गत हिंदी और अंग्रेजी वाद-विवाद, हिंदी और अंग्रेजी आशुभाषण प्रतियोगिता, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू स्वरचित कविता पाठ, बेत बाजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर: वकीलों का आंदोलन 47वें दिन भी जारी, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वहीं सांस्कृतिक वर्ग के अंतर्गत एकल गायन (फोक बॉलीवुड, भजन एवं ग़ज़ल), समूह गायन (फोक, क्लासिकल), कला वर्ग के अंतर्गत आर्ट आउट ऑफ बेस्ट, रंगोली निर्माण, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, टी शर्ट डिजाइन, मोनोएक्ट अभिनय, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं इसी बीच आर्ट कार्नर युवाओं में आकर्षण का केंद्र बना रहा.

आर्ट कार्नर में बच्चों ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. राजस्थान कॉलेज के प्रिंसिपल केजी शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले सभी प्रतिभागियों की पुरुस्कृत किया जाएगा. साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details