चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना इलाके में बुधवार सुबह एक युवक बॉम्बे हॉस्पिटल के पास पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गहरे नाले में गिर गया. सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम एवं क्रेन की सहायता से युवक को बहते नाले से बाहर (Youth rescued in Jaipur) निकाला. इसके बाद उसे नजदीकी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
शिवदासपुरा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जगदीश मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली की इलाके में बॉम्बे हॉस्पिटल के पास पुलिया से लगभग 30 फीट गहरे नाले में अचानक एक व्यक्ति गिर गया. धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने नाले में देखा, तो एक युवक गिरा हुआ दिखाई दिया. नाले में बहते पानी में बेहोश हालत में युवक के पड़े होने की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.