राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिया से 30 फीट नीचे गहरे नाले में गिरा युवक, 1 घंटे की मशक्कत से निकाला बाहर - Civil defense team rescued man fell in drain

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में बुधवार सुबह एक युवक बॉम्बे हॉस्पिटल के पास की पुलिया से करीब 30 फीट गहरे नाले में गिर (Youth fell into 30 feet deep drain in Jaipur) गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. युवक के शरीर पर चोटें लगने और पैर में फ्रेक्चर होने से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Youth fell into 30 feet deep drain in Jaipur, rescued in one hour
पुलिया से 30 फीट नीचे गहरे नाले में गिरा युवक, पुलिस व सिविल डिफेन्स टीम ने 1 घंटे में सकुशल पानी से बाहर निकाला

By

Published : Sep 7, 2022, 5:10 PM IST

चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना इलाके में बुधवार सुबह एक युवक बॉम्बे हॉस्पिटल के पास पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गहरे नाले में गिर गया. सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम एवं क्रेन की सहायता से युवक को बहते नाले से बाहर (Youth rescued in Jaipur) निकाला. इसके बाद उसे नजदीकी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

शिवदासपुरा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जगदीश मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली की इलाके में बॉम्बे हॉस्पिटल के पास पुलिया से लगभग 30 फीट गहरे नाले में अचानक एक व्यक्ति गिर गया. धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने नाले में देखा, तो एक युवक गिरा हुआ दिखाई दिया. नाले में बहते पानी में बेहोश हालत में युवक के पड़े होने की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:डूंगरपुर: पिकअप की टक्कर से एंबुलेंस चालक पुलिया के नीचे नाले में गिरा, मौत

पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलवाया. सिविल डिफेंस टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नाले से युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. इस व्यक्ति की पहचान जयपुर निवासी मुस्तकीन के रूप में हुई है. नाले में गिरने से युवक के पैर में फ्रेक्चर हो गया था, इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस के अनुसार फिलहाल युवक के नाले में गिरने को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पुलिस हादसे की हर पहलू से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details