जयपुर.राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में खोरा बिसल गांव में एक युवक के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया. घटना खोरा बिसल गांव में बावड़ी की ढाणी की बताई जा रही है, जहां 200 फीट गहरे कुएं में एक युवक गिर गया. युवक के गिरने की सूचना पुलिस और सिविल डिफेंस को दी गई.
पढ़ें:जयपुर की यातायात व्यवस्था में हो सुधार, मंत्री खाचरियावास से मिलने पहुंचे व्यापारी
सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने युवक को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम के सदस्य तेजपाल को कुएं में उतारा गया. युवक के कुएं में गिरने की खबर से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें:राजस्थान में खुलेआम घूम रहे अपराधी, खत्म हुआ प्रशासन का खौफ: अलका गुर्जर
सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर जगदीश प्रसाद रावत के नेतृत्व में सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकालने में सफलता हासिल की. युवक को कुएं से बाहर जीवित निकालने के बाद प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली. युवक को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज जारी है। हालांकि अभी तक युवक के कुएं में गिरने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
महिला वन कर्मी ने आईएफएस ऑफिसर पर लगाया परेशान करने का आरोप
राजधानी जयपुर में वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत एक महिला वन कर्मी ने आईएफएस अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है. महिला बंद करनी ने आईएफएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बारां जिले के छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को शिकायत की. विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने आईएफएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. विधायक ने कहा है कि पीड़ित महिला वन कर्मी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाए.
पीड़ित महिला कर्मी के मुताबिक आईएफएस अधिकारी ने गलत आरोप लगाते हुए 17 सीसी का नोटिस दिया और स्थानांतरण आदेश पर दुर्भावनावश कार्यमुक्त कर दिया. विधायक ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आईएफएस अधिकारी के खिलाफ जांच करवाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.