जयपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर 'रोजगार दो' अभियान चलाया गया. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वीडियो संदेश के जरिए केंद्र सरकार के सामने रोजगार देने की मांग रखी.
प्रदेश यूथ कांग्रेस के बनीपार्क स्थित कार्यालय पर रविवार को स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मौजूद रहे कार्यकर्ताओं ने पहले एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं बाद में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार को लेकर बेरोजगारों से वार्ता की. इस दौरान सोशल मीडिया पर 'रोजगार दो' अभियान भी चलाया गया. जिसमें केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों के रिक्त पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई.
इसके अलावा रेलवे और अन्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग संस्थाओं का निजीकरण तुरंत प्रभाव से बंद करने, कोरोना और सरकार के कुप्रबंधित लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए युवाओं की आर्थिक मदद करने, सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगाने और कोर्ट केसों में अटकी हुई सरकारी भर्तियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग उठाई.