राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज संसद का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, राजस्थान के 5 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल - Youth Congress

यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से आज पेगासस जासूसी (Pegasus Spying), महंगाई (Inflation) और कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में संसद का घेराव किया जाएगा. राजस्थान यूथ कांग्रेस को 5000 यूथ कार्यकर्ताओं को ले जाने का टारगेट दिया गया है.

Youth Congress,  protest outside Parliament
आज संसद का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस

By

Published : Aug 5, 2021, 7:24 AM IST

जयपुर. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से दिल्ली में पहला बड़ा प्रदर्शन आज गुरुवार को होने जा रहा है. यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से किए जाने वाले इस प्रदर्शन के जरिए पेगासस जासूसी मामले, महंगाई और केंद्रीय कृषि कानून का विरोध किया जाएगा.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान-2.0 को मंजूरी प्रदान की

दिल्ली में होने वाले संसद घेराव का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास करते दिखाई देंगे, जिसमें राजस्थान के भी 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता संसद घेराव में शामिल होंगे. दरअसल, राजस्थान यूथ कांग्रेस को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 5000 यूथ कार्यकर्ता ले जाने का टारगेट दिया गया है. इसके लिए राजस्थान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिए गए हैं.

इसके साथ ही दिल्ली से सटे हुए जिलों अलवर, भरतपुर और जयपुर जिले के नेताओं को ज्यादा कार्यकर्ता लेकर जाने का टारगेट दिया गया है. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा समेत सभी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज...जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अब पेगासस मामले में भी यूथ कांग्रेस की ओर से दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पहले युवा कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होंगे और रैली के रूप में संसद भवन का घेराव करने पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details