जयपुर. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से दिल्ली में पहला बड़ा प्रदर्शन आज गुरुवार को होने जा रहा है. यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से किए जाने वाले इस प्रदर्शन के जरिए पेगासस जासूसी मामले, महंगाई और केंद्रीय कृषि कानून का विरोध किया जाएगा.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान-2.0 को मंजूरी प्रदान की
दिल्ली में होने वाले संसद घेराव का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास करते दिखाई देंगे, जिसमें राजस्थान के भी 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता संसद घेराव में शामिल होंगे. दरअसल, राजस्थान यूथ कांग्रेस को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 5000 यूथ कार्यकर्ता ले जाने का टारगेट दिया गया है. इसके लिए राजस्थान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिए गए हैं.