राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस ने ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में निकाली बाइक रैली - यूथ कांग्रेस

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस की ओर से ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल खुद मौजूद नहीं थी, क्योंकि वह अपने चुनाव प्रचार में अलग से व्यस्त हैं.

यूथ कांग्रेस की बाइक रैली

By

Published : May 3, 2019, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होना है. लेकिन चुनाव प्रचार का शोर 4 मई को शाम 6 बजे थम जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है, ताकि राजधानी जयपुर की सीट पर जीत दर्ज कर सके. इसके लिए शुक्रवार को यूथ कांग्रेस की ओर से एक बाइक रैली निकाली गई.

इस रैली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल खुद मौजूद नहीं थी, क्योंकि वह अपने चुनाव प्रचार में अलग से व्यस्त हैं. ऐसे में यूथ कांग्रेस की रैली में मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक अमीन खान को लेकर कांग्रेस के एआईसीसी सेक्रेटरी विवेक बंसल जयपुर की सड़कों पर निकले. इस दौरान विधायक रफीक खान खासे उत्साहित नजर आए, जब वह एक बाइक पर पीछे खड़े होकर आम लोगों से वोट मांगते नजर आए.

यूथ कांग्रेस ने ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में निकाली बाइक रैली

वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी और सह प्रभारी विवेक बंसल पीछे ओपन जीप में लोगों से वोट देने की अपील करते दिखाई दिए. इस दौरान तीनों नेताओं ने दावा किया कि इस बार जयपुर की सीट पर कांग्रेस की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details