राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: JEE और NEET के विरोध में सड़क पर उतरी युवक कांग्रेस, मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

JEE और NEET के विरोध में कांग्रेस के युवा संगठनों की ओर से गुरुवार को पूरे देश में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में राजधानी में भी युवक कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

JEE और NEET की परीक्षा, Rajasthan news
जयपुर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2020, 2:23 PM IST

जयपुर. JEE और NEET को स्थगित करवाने के लिए अब कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. इसके तहत गुरुवार को युवक कांग्रेस ने जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सड़क पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना काल में इन परीक्षाओं के चलते युवाओं का जीवन संकट में है.

जयपुर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

देशभर में होने वाली JEE MAINS मेंस और NEET की परीक्षा के विरोध में जहां एक ओर राजस्थान समेत 7 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए अब आक्रामक हो गई है. यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को पूरे देश में इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के भी सभी जिला मुख्यालयों पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. राजधानी जयपुर में हुए प्रदर्शन के तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता राजधानी के बनी पार्क स्थित युवक कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें.'परमाणु सहेली' ने बताया राजस्थान में ऐसे हो सकती है 12 महीने पानी की व्यवस्था

इस दौरान उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस हमेशा देश के उस युवा के साथ खड़ी है, जिनका इन परीक्षाओं के चलते जीवन संकट में है. उन्होंने कहा कि एक तो अभी तक ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं खुले हैं. दूसरा इतनी बड़ी तादाद में अगर परीक्षाएं करवाई जाएगी तो फिर युवाओं के संक्रमित होने का भी खतरा बढ़ जाएगा.

दरअसल, नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) की ओर से JEE और NEET की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जेईई मेंस 1 से 6 सितंबर तक और नीट 13 सितंबर को होगी लेकिन कोरोना को देखते हुए यह सवाल उठ रहे हैं कि पहले परीक्षा जरूरी है या जिंदगी. एक ओर जहां छात्र परीक्षा का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों ने भी इस मामले को मुद्दा बना लिया है. खास तौर पर कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में जमकर विरोध किया है.

राजस्थान में 1 लाख 38 हजार छात्र होंगे NEET की परीक्षा में शामिल

बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान वह तीसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा NEET देने वाले छात्र हैं, जहां महाराष्ट्र में 2 लाख 28 हजार, उत्तर प्रदेश में 1 लाख 54 तो वहीं राजस्थान में 1 लाख 38 हजार छात्र ऐसे हैं, जो नीट में बैठेंगे. नीट परीक्षा में देशभर के कुल 15 लाख 97 हजार तो वहीं JEE में 8 लाख 58 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details