जयपुर. देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी (Rising inflation and unemployment) के विरोध में कांग्रेस केंद्रीय संगठन युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन (Protest) किया गया.
पढ़ें-मंत्री ने स्वीकारा : कोरोना से मौत लेकिन डेथ सर्टिफिकेट पर कोई और कारण, कहा- केंद्र बनाए गाइडलाइन
प्रदेश युवा कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) की ओर से जिला मुख्यालय जयपुर में भी धरना प्रदर्शन (protest in jaipur) किया गया और केंद्र की मोदी सरकार से डीजल -पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की गई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले जयपुर कलेक्टर को महंगाई के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे. उसके बाद युवा कांग्रेस मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के नेताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया.
हालांकि, प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के सीमित संख्या में नेता और कार्यकर्ता मोजूद रहे क्योंकि प्रदेश में अब भी कोविड-19 (Covid-19) के चलते लॉकडाउन (lockdown in rajasthan) लगा हुआ है. ऐसे में सत्ताधारी दल के अग्रिम संगठन होने के चलते युवा कांग्रेस को जरूरत थी कि वह कोविड-19 गाइडलाइन (covid-19 guideline) की पालना करें.