राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - सोशल मीडिया

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के बढ़ते दामों के विरोध में शनिवार को यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Youth Congress protest in Jaipur,   protest against rising prices of petrol and diesel
यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Jun 5, 2021, 3:21 PM IST

जयपुर. देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी (Rising inflation and unemployment) के विरोध में कांग्रेस केंद्रीय संगठन युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन (Protest) किया गया.

पढ़ें-मंत्री ने स्वीकारा : कोरोना से मौत लेकिन डेथ सर्टिफिकेट पर कोई और कारण, कहा- केंद्र बनाए गाइडलाइन

प्रदेश युवा कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) की ओर से जिला मुख्यालय जयपुर में भी धरना प्रदर्शन (protest in jaipur) किया गया और केंद्र की मोदी सरकार से डीजल -पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की गई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले जयपुर कलेक्टर को महंगाई के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे. उसके बाद युवा कांग्रेस मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के नेताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया.

हालांकि, प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के सीमित संख्या में नेता और कार्यकर्ता मोजूद रहे क्योंकि प्रदेश में अब भी कोविड-19 (Covid-19) के चलते लॉकडाउन (lockdown in rajasthan) लगा हुआ है. ऐसे में सत्ताधारी दल के अग्रिम संगठन होने के चलते युवा कांग्रेस को जरूरत थी कि वह कोविड-19 गाइडलाइन (covid-19 guideline) की पालना करें.

प्रदेश युवा कांग्रेस के नेताओं की मानें तो देश भर में शनिवार को कांग्रेस (Congress) की ओर से सभी राज्यों में महंगाई के विरोध (protest against inflation) में एक साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल है. देश में निरंतर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है.

पढ़ें- वीकेंड कर्फ्यू के बीच मिनी अनलॉक-2 की तैयारी, 8 जून से लागू होगी नई गाइडलाइन, मिल सकती है छूट

नेताओं ने कहा कि जो मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत (Rising price of petrol and diesel) का नाम लेकर सत्ता में आई थी आज उसी मोदी सरकार के समय में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतें आसमान छू रही है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बढ़ रही महंगाई से हर कोई परेशान है. आमजन की परेशानियों को देख कर ही युवा कांग्रेस आज मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है.

बता दें कि इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan Congress) की ओर से भी महंगाई के खिलाफ वर्चुअल तरीके से सोशल मीडिया (social media) पर अभियान चलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details