राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को यूथ कांग्रेस ने दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस का युवा संगठन यूथ कांग्रेस भी अब कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में उतर आया है. आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को अमर जवान ज्योति पर दीपक जलाकर यूथ कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी और कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

यूथ कांग्रेस कृषि कानून विरोध जयपुर,  राजस्थान यूथ कांग्रेस जयपुर कार्यक्रम,  Youth Congress Amar Jawan Jyoti Jaipur Program,  Youth Congress Kisan Tribute Program Jaipur,  Youth Congress agitation law protest Jaipur
कांग्रेस का युवा संगठन यूथ कांग्रे

By

Published : Jan 8, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. मोदी सरकार से तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में अब कांग्रेस का युवा संगठन यूथ कांग्रेस भी उतर आया है. यूथ कांग्रेस की ओर से आज प्रदेशभर में एक दीया शहीदों के नाम से कार्यक्रम रखा गया. इसके तहत आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.

आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को यूथ कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मोदी सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को राजधानी जयपुर के अमर जवान ज्योति स्मारक पर इकट्ठा हुए. जहां दीपक जलाकर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनिट का मौन रखा. इसके बाद आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

अमर जवान ज्योति पर यूथ कांग्रेस का किसान समर्थन कार्यक्रम..

ढ़ें- राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं...खुद को ठगा महसूस कर रहा किसान और बेरोजगार : राज्यवर्धन सिंह

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए ये कृषि कानून किसानों को नहीं बल्कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाले हैं. इसलिए यदि सरकार जल्द इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details