जयपुर. कांग्रेस में भाजपा के जैसे प्रवक्ताओं की कमी है. लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए अब यूथ कांग्रेस टैलेंट सर्च कार्यक्रम चला (Youth Congress launches second season of Young India Ke Bol) रही है. जिसे यंग इंडिया के बोल नाम दिया गया है. इस टेलेंट सर्च कार्यक्रम के जरिए संगठन प्रवक्ताओं की टीम तैयार करेगा. ताकि संगठन और पार्टी की बात को मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मजबूती से रखी जा सके.
शनिवार को जयपुर में इस कार्यक्रम के दूसरे सीजन की लांचिंग हुई. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट के साथ ही दूसरे पदाधिकारी इस इस अवसर पर मौजूद रहे. राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट के मुताबिक इस टेलेंट सर्च कार्यक्रम के जरिए जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के प्रवक्ताओं का चरणबद्ध रूप से चयन होगा. पहले स्तर पर जिला, दूसरे स्तर पर प्रदेश और तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा. इससे पहले सम्पन्न हो चुके पहले सीजन में 15 प्रवक्ताओं का चयन प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर किया गया था.