राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Talent Search Program: कांग्रेस में हो रहा टैलेंट सर्च कार्यक्रम से प्रवक्ताओं का चयन, यूथ कांग्रेस ने लांच किया 'यंग इंडिया के बोल' का दूसरा सीजन - Rajasthan hindi news

कांग्रेस प्रवक्ताओं की खोज के लिए यूथ कांग्रेस टैलेंट सर्च कार्यक्रम (Congress Talent Search Program) चला रही है. शनिवार को जयपुर में इस कार्यक्रम के दूसरे सीजन की लॉचिंग हुई.

Congress Talent Search Program
राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट

By

Published : Apr 30, 2022, 5:31 PM IST

जयपुर. कांग्रेस में भाजपा के जैसे प्रवक्ताओं की कमी है. लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए अब यूथ कांग्रेस टैलेंट सर्च कार्यक्रम चला (Youth Congress launches second season of Young India Ke Bol) रही है. जिसे यंग इंडिया के बोल नाम दिया गया है. इस टेलेंट सर्च कार्यक्रम के जरिए संगठन प्रवक्ताओं की टीम तैयार करेगा. ताकि संगठन और पार्टी की बात को मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मजबूती से रखी जा सके.

शनिवार को जयपुर में इस कार्यक्रम के दूसरे सीजन की लांचिंग हुई. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट के साथ ही दूसरे पदाधिकारी इस इस अवसर पर मौजूद रहे. राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट के मुताबिक इस टेलेंट सर्च कार्यक्रम के जरिए जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के प्रवक्ताओं का चरणबद्ध रूप से चयन होगा. पहले स्तर पर जिला, दूसरे स्तर पर प्रदेश और तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा. इससे पहले सम्पन्न हो चुके पहले सीजन में 15 प्रवक्ताओं का चयन प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर किया गया था.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट

पढ़े:Youth Congress Protest in Jaipur: यूथ कांग्रेस ने रस्सियों से खींची कार, सिलेंडर की निकाली शव यात्रा

राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट ने इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 31 मई तक इण्डियन यूथ कांग्रेस के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद आयोजित होने वाली सेमिनार में प्रतिभागियों को दो-दो मिनट बोलने का मौका दिया जाएगा. जिसके आधार पर उन्हें अगले राउण्ड्स के लिए चयनित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह टेलेंट सर्च कार्यक्रम प्रतिभाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म है. जहां वो अपना हुनर दिखा सकते हैं. और प्रवक्ता बनने का मौका पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details