राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान अभियान का आगाज, वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान की अपील - Chief Minister Ashok Gehlot's birthday

कोरोना संकट के दौर में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में खून की कमी भी बताई जा रही है. इसके चलते आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों से वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करने की अपील भी की गई है.

राजस्थान कोरोना केस, Rajasthan Corona Case
मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान

By

Published : May 3, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के बीच अस्पतालों के ब्लड बैंकों में खून की कमी होने लगी है. इसे देखते हुए युवा कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करें ताकि ब्लड बैंकों में चल रही खून की कमी को दूर किया जा सके.

पढ़ें-फीस का मामला: SC के फैसले का करेंगे अध्ययन, इसके बाद लेंगे आगे का निर्णय: संयुक्त अभिभावक संघ

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिहाग ने बताया कि रक्तदान अभियान की शुरुवात आज एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक में शिविर लगाकर की गई है. विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस विकट दौर में हम सामूहिक प्रयास करके ही जीत हासिल कर सकते हैं. कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैन ने भी युवा कांग्रेस के इस अभियान की सराहना की. इस मौके पर कांग्रेस के नेता मनीष सांखला आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details