जयपुर.कोरोना संकट के बीच अस्पतालों के ब्लड बैंकों में खून की कमी होने लगी है. इसे देखते हुए युवा कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करें ताकि ब्लड बैंकों में चल रही खून की कमी को दूर किया जा सके.
पढ़ें-फीस का मामला: SC के फैसले का करेंगे अध्ययन, इसके बाद लेंगे आगे का निर्णय: संयुक्त अभिभावक संघ
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिहाग ने बताया कि रक्तदान अभियान की शुरुवात आज एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक में शिविर लगाकर की गई है. विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस विकट दौर में हम सामूहिक प्रयास करके ही जीत हासिल कर सकते हैं. कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैन ने भी युवा कांग्रेस के इस अभियान की सराहना की. इस मौके पर कांग्रेस के नेता मनीष सांखला आदि मौजूद रहे.