राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

...अगर ऐसा हुआ तो रद्द हो सकता है राजस्थान यूथ कांग्रेस का चुनाव - Youth Congress elections can be canceled

यूथ कांग्रेस का चुनाव भले ही संपन्न हो गया हो नया अध्यक्ष भी लोगों को मिल गया हो, लेकिन अभी तक यूथ कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष घोषित नहीं किया गया है, इसका कारण है चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया जाना. जिसे लेकर यूथ कांग्रेस ने एक जांच कमेटी का भी गठन किया है. वहीं, अब कमेटी की जांच में धांधली सामने आती है तो चुनाव रद्द भी हो सकता है...

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी नहीं किए आधिकारिक चुनाव परिणाम, Rajasthan Youth Congress did not release official election results
राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी नहीं किए आधिकारिक चुनाव परिणाम

By

Published : Mar 10, 2020, 11:52 AM IST

जयपुर.राजस्थान यूथ कांग्रेस को भले ही 7 साल बाद सुमित भगासरा के रूप में नया अध्यक्ष मिला हो, लेकिन अभी तक सुमित को यूथ कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष घोषित नहीं किया गया है. दरअसल, 3 मार्च को ही यूथ कांग्रेस में किसे कितने वोट मिले यह संख्या तो जारी कर दी गई.

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जारी नहीं किए आधिकारिक चुनाव परिणाम

लेकिन इन चुनाव के आधिकारिक परिणाम की घोषणा 9 मार्च को इंडियन यूथ कांग्रेस को करनी थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और 9 मार्च को नतीजे जारी करने से पहले ही यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर चुनाव की गड़बड़ियों के आरोप के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इन चुनाव में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने न केवल चुनाव परिणाम रोक दिया है, बल्कि इस मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई, जो इन शिकायतों की जांच शुरू कर चुकी है.

पढ़ें-7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

अगर यह शिकायतें सही पाई जाती है तो ऐसे में यह चुनाव भी रद्द हो सकता है. दरअसल यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों के लिए 22 और 23 फरवरी को ऑनलाइन मतदान हुआ था और मतदान के दौरान भी वेबसाइट के हैंग होने की शिकायतें भी मिल रही थी. 3 मार्च को आए नतीजों में सुमित भगासरा को सबसे ज्यादा वोट मिले थे और उन्हें अध्यक्ष मान लिया गया था. लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा इंडियन यूथ कांग्रेस ने नहीं की थी.

9 मार्च को इसकी घोषणा की जानी थी, लेकिन 9 मार्च से पहले ही इन चुनावों में धांधली के आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे मुकेश भाकर, सत्यवीर अलोरिया, रोमा जैन और राकेश मीणा ने दिल्ली में यूथ कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय में विरोध जताया.

पढ़ें-मध्य प्रदेश के 20 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, सीएम ने किया स्वीकार

वहीं, अध्यक्ष का चुनाव लड़े सतवीर अलोरिया ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि उनका खुद का वोट भी सुमित भगासरा को गया है, जो बिना गड़बड़ी के संभव नहीं है. ऐसे में अब विरोध बढ़ते देख यूथ कांग्रेस भी बैकफुट पर आ गई है और उन्होंने इस चुनाव की जांच के लिए एक कमेटी बना दी. वहीं, अब जांच के बाद ही आधिकारिक नतीजे जारी किए जाएंगे और अगर इसमें गड़बड़ी मिलती है तो हो सकता है कि यूथ कांग्रेस के चुनाव को रद्द कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details