जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस के संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. जिसके तहत सेवा दल की ओर से सेवा दल कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं यूथ कांग्रेस की ओर से इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया.
CM गहलोत का जन्मदिन सेवा के दिवस रूप में मना राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की जनता की सदैव सेवा की है. जनहित को समर्पित मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना से जूझ रही जनता के दुख-दर्द बांटने का अभिनव कार्य किया है. प्रदेश के सभी जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ आश्रमों और अस्पतालों में जाकर फलों का वितरण किया. इसके साथ ही श्रमिकों को भोजन के पैकेट्स दिए गए.
यह भी पढ़ें.CM गहलोत की केंद्र सरकार से अपील- राजस्थान की सहायता करें, हमारे लिए एक-एक व्यक्ति की जान कीमती
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेशभर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संबंधित अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को जरूरी दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. जयपुर में रक्तदान शिविर और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बंशीधर सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान, विद्याधर नगर किया गया. जिसमें 250 लोगों ने वैक्सीन लगवाई और 27 लोगों ने रक्तदान किया.
वहीं कांग्रेस का दूसरा अग्रिम संगठन सेवादल भी मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान करने में पीछे नहीं रहा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर राजस्थान कांग्रेस सिमरन कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस रक्तदान शिविर में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के साथ ही प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.