जयपुर.राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कर्बला चौराहे पर एक 20 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. युवक का नाम भारत मेहरा बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
युवक ने फंदा लगाकर किया आत्महत्या एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाया गए. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हालांकि युवक के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाने में शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुची और. जानकारी के अनुसार युवक अपनी मां के साथ में कर्बला इलाके में सब्जी का कारोबार करता था. युवक जयसिंहपुरा खोर में रहता था.
पढ़ें-जलदाय विभाग में 13 करोड़ का गबन, उच्च अधिकारियों पर उठ रही उंगलियां
लेकिन पिछले डेढ़ महीने से वह अपने ननिहाल कर्बला चौराहे पर रह रहा था. हालांकि युवक ने फांसी किस वजह से लगाई है इसके बारे में पुलिस को कोई तथ्य नहीं मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.