राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर शातिरों का 'खेल': सस्ते में आईफोन बेचने का झांसा देकर युवक से ठगी, डेढ़ लाख रुपए खाते में डलवाए - one and a half lakh cheated

राजधानी जयपुर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां शातिरों ने आईफोन और उससे जुड़ी एक्सेसरीज को सस्ते में बेचने के नाम पर एक युवक से 1.55 लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ऑनलाइन फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम, साइबर शातिर, cyber crime, cyber vicious , online fraud , fraud in the name of iphone   ऑनलाइन फ्रॉड  ऑनलाइन ठगी
साइबर शातिरों ने की ठगी

By

Published : Jun 29, 2021, 3:33 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति की ओर से भी सूचना काफी देर में पुलिस को मिलती है जिससे ठगों का सुराग मिलना मुश्किल हो जाता है. राजधानी के चित्रकूट थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने आईफोन और अन्य एक्सेसरीज सस्ती कीमत पर बेचने का झांसा देकर एक युवक को अपने जाल में फंसाकर 1.55 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस संबंध में चित्रकूट निवासी रितिक चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

इंस्टाग्राम पर ठगों ने बादशाह नाम से बनाया था पेज

दर्ज कराई गई शिकायत में यह बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर बादशाह नाम से एक पेज पर आईफोन और उससे जुड़ी एक्सेसरीज सस्ती कीमत पर बेचे जाने का विज्ञापन दिया गया था. विज्ञापन में दिए गए नंबर पर रितिक ने संपर्क किया और फोन व अन्य सामान खरीदने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद साइबर ठगों ने रितिक को व्हाट्सएप पर एक कोड भेजा और उसे स्कैन कर 33 हजार रुपए की राशि गुगल-पे करने के लिए कहा. जिस पर रितिक ने वह राशि ठगों के खाते में जमा करवा दी और राशि जमा कराने के 1 घंटे बाद फिर से ठगों ने रितिक को फोन कर सामान कस्टम में अटकने की बात कहकर 25 हजार रुपए और देने की डिमांड की. ठगों के झांसे में आकर रितिक ने वह राशि भी जमा करवा दी.

पढ़ें:जागते रहो: साइबर फ्रॉड के हो गए शिकार? करें इस Helpline Number पर शिकायत...बच जाएगी गाढ़ी कमाई

दो अन्य फोन के भी खाते में डलवाए थे 97 हजार

उसके बाद ठगों ने रितिक को फोन कर सैमसंग कंपनी के दो अन्य महंगे फोन 97 हजार रुपए में देने का झांसा दिया. साथ ही कहा कि आईफोन के साथ ही यह दो अन्य फोन भी डिलीवर कर दिए जाएंगे और इसका किसी भी तरह का कोई कस्टम चार्ज नहीं देना होगा. इसपर रितिक ने ठगों के बताए गए खाते में 97 हजार रुपए की राशि जमा करवा दी. इस प्रकार से ठगों ने रितिक से कुल 1.55 लाख रुपए की ठगी की और फिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद फोन डिलीवर न होने पर रितिक ने कई बार ठगों के नंबर पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ पाया गया. ठगी का एहसास होने पर ने रितिक की ओर से प्रकरण थाने में दर्ज करवाया गया है. पुलिस मोबाइल नंबर व ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.

पढ़ें:नागौर : लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जाएगा साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम

केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 32 हजार की ठगी

राजधानी के सोडाला थाना इलाके में साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 32 हजार रुपए की ठगी कर ली. इस संबंध में सिविल लाइंस निवासी वेदप्रकाश सैनी ने सोडाला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में स्वाद का जिक्र किया गया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को बैंक प्रतिनिधि बताया और साथ ही केवाईसी अपडेट करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड संबंधित डिटेल पूछी. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया और जैसे ही उन्होंने ओटीपी की जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति के साथ साझा की. उनके खाते से 32 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया गया. फिलहाल पुलिस फोन नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details