जयपुर. राजधानी के शिप्रा पथ थाना इलाके में बुधवार देर रात बाइक टच हो जाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक निजी अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर और मृतक व घायल, दोनों पक्ष एक दूसरे को नहीं जानते (Clash in two groups over bike touch in Jaipur) हैं. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज होने के 6 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी डालचंद उर्फ टोनू उर्फ शिवम वर्मा को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही पुलिस फरार चल रहे आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि वकील बंजारा की हत्या करने के बाद आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे. इस पर पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस व अन्य सूचनाओं के माध्यम से डालचंद को शहर छोड़कर भागने से पहले दबोच लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों को नामजद कर लिया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
आरोपी से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वकील बंजारा अपने साथियों के साथ बाइक पर जगन्नाथपुरी स्थित किराए के कमरे पर लौट रहा था. तभी आरोपी अपने साथियों के साथ रास्ते में बेतरतीब तरीके से वाहन लगाकर खड़े थे. जिसको लेकर वकील बंजारा ने उन्हें टोका था. ये बात उन्हें नागवारा गुजरी. आरोपियों ने प्लानिंग के तहत वकील के किराए के मकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ मचाते हुए वकील की हत्या कर दी. इस दौरान वकील के तीन अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने मकान में जमकर तोड़फोड़ मचाई और साथ ही मकान के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर हमलावरों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है. वहीं बदमाशों की धर पकड़ के लिए डीएसटी साउथ और सीएसटी टीम को भी लगाया गया है. हमले में जान गंवाने वाले युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और परिजनों से शिकायत लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें:बाइक लूटने के लिए कर दी युवक की निर्मम हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे