जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा लगाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम बनेश बंसल उर्फ बबलू बताया जा रहा है जो यूरोपीयन T10 क्रिकेट लीग में लगा रहा था. इसके साथ ही पुलिस ने सटोरिये से 6 लाख 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
6.25 लाख के साथ सटोरिया गिरफ्तार एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि अनलॉक-1 के बाद सटोरियों के खिलाफ यह पहली कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मानसरोवर स्वर्ण पथ पर दबिश देकर सटोरिये बनेश बंसल उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. जो कि यूरोपीयन T10 क्रिकेट लीग पर सट्टा लगा रहा था.
वहीं पहली बार ऐसा हुआ है कि सट्टे की इस कार्रवाई में 6 लाख 25 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है. जबकि अमूमन सट्टे की कार्रवाई में लाखों-करोड़ों का हिसाब किताब मिलता है, लेकिन नगदी इतनी नहीं मिलती है.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 50 हजार रुपये भी बरामद
पुलिस ने सटोरिये से 9 मोबाइल, चार्जर, इयरफोन और लैपटॉप भी जब्त किया है. इन उपकरणों से ऑपरेट करके आरोपी सट्टा लगाता था. पुलिस ने रुपयों के अलावा लाखों का हिसाब-किताब भी जब्त किया है. पुलिस की मानें तो पहले भी बनेश बंशल क्रिकेट सट्टे में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.