जयपुर. डीएसटी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार सहित पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम विशाल सोनी है, जो शास्त्रीनगर का रहने वाला है. आरोपी ने दिल्ली, हरियाणा और जयपुर के शातिर अपराधियों की पोस्ट सहित मोस्टवांटेड कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर की भी पोस्ट डाली थी.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना और नॉर्थ DST की टीम ने सोशल मीडिया पर हथियार सहित खुद की फोटो पोस्ट करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी विशाल सोनी स्वर्णकार कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर आमजन में भय पैदा करने के आशय से हथियार सहित फोटो डाली थी. साथ ही खुद को फेसबुक पर अन्य बदमाशों के साथ मोस्टवांटेड पपला गुर्जर की भी फोटो भी डाली थी.
जिसके बाद डीएसटी टीम के डीसीपी ने फेसबुक पर मोस्ट वांटेड दिल्ली, हरियाणा और जयपुर के बदमाश विशाल चौधरी, रूपा मीणा आदि के साथ खुद के फोटो पोस्ट करने के मामले में टीम को अंडरकवर पोस्ट के बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद टीम ने दबिश देते हुए गुरुवार को विशाल सोनी को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.