जयपुर.कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर गलत मैसेज वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भट्टा बस्ती पुलिस थाना में कार्रवाई करते हुए आरोपी वकील अहमद उर्फ गुड्डू को दबोचा है. आरोपी युवक ने व्हाट्सएप पर कोरोना दवाई के संबंध में अफवाहें फैलाने वाला ऑडियो वायरल किया था.
कोरोना दवाई के संबंध में ऑडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार डीसीपी डॉ. राजीव पचार के अनुसार एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के सुपरविजन में सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने 3 अप्रैल को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर एक शख्स वकील अहमद उर्फ गुड्डू, जो कि ख्वाजा जी का रास्ता माणक चौक जयपुर द्वारा अपने व्हाट्सएप संपर्क नंबर पर कोरोना वायरस संबंध में अफवाह फैलाने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.
पढ़ें-जालोर में सरकारी सहायता को तरसते जरूरतमंद, लोगों की मदद को आगे आए भामाशाह
जिस पर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया, जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ेंःझुंझुनूः खेतड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
दरअसल, गत कुछ दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस भयंकर जानलेवा वायरस की रोकथाम और जनजीवन के बचाव के लिए भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर इसके रोकथाम की दिशा में सार्थक प्रयास के कदम उठा रही है.
इस वायरस के बारे में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी जारी की गई. लेकिन फिर भी असामाजिक तत्व इससे बाज नहीं आ रहे हैं.