अजमेर.जिले की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक ट्रेन के जरिए शराब को गुजरात ले जा रहा था. पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद सरवर खान है, जिसे पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
अजमेर: जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार - आबकारी अधिनियम
अजमेर में जीआरपी पुलिस थाना ने एक शराब तस्कर को धर दबोचा. दरअसल मोहम्मद सरवर खान नाम का युवक ट्रेन के जरिए 18 बोतल शराब को गुजरात ले जा रहा था. तभी संदेह होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसके पूछताछ कर रही है.
Ajmer news, अजमेर की खबर
पढ़ें- अजमेर के किशनगढ़ में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग
वहीं, आरोपी को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूला कि वह ट्रेन से उक्त शराब को गुजरात ले कर जा रहा था. पकड़ा गया आरोपी अहमदाबाद निवासी मोहम्मद सरवर खान है. आरोपी किसे शराब की डिलीवरी देने वाला था, इस संबंध में जीआरपी पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है.