जयपुर. राजधानी के पर्यटक स्थलों पर घूमने आने वाली महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सीकर जिले के श्रीमाधोपुर निवासी सुरेश कुमार यादव से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से अभी तक 250 से भी अधिक अश्लील वीडियो बरामद किए हैं. साथ ही कई पोर्न वेबसाइट के लिंक भी मिले हैं.
पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर अपलोड भी किए हैं. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि आरोपी फाइनेंस का काम करता है. हर सप्ताह श्रीमाधोपुर से बस में सवार होकर महिलाओं और युवतियों की अश्लील वीडियो बनाने के लिए जयपुर आया करता है. निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी ने 16 अगस्त को सुरेश कुमार यादव को अश्लील वीडियो बनाते हुए दबोचा था.
आरोपी पर्यटक स्थल पर महिलाओं और युवतियों के पीछे घूम रहा था. बार-बार अपने जूते की लेस बांधने का नाटक करते हुए मोबाइल में रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर मोबाइल को जमीन पर रखकर नीचे बैठ कर वहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों की अश्लील वीडियो बना रहा था. खास तौर पर जो महिलाएं और युवतियां स्कर्ट, फ्रॉक और वन पीस पहनकर घूम रही थी. उनके पैरों के पास मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग स्टार्ट करके अश्लील वीडियो बना रहा था. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने माउंट आबू में गुजरात के कुछ युवकों से यह काम करना सीखा और फिर जयपुर आकर अश्लील वीडियो बनाने लगा.