जयपुर. तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद की शुरुआत रविवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में हुई. 'लोकतंत्र में तनाव: बदलते वैश्विक परिदृश्य में समाधान' विषय पर रविवार को युवा संसद बैठी जिसमें अरुणाचल प्रदेश के युवा मामलात मंत्री मामा नातुंग ने शिरकत की और अपने विचार व्यक्त किए.
मंत्री मामा नातुंग ने कहा कि देश का भविष्य युवा है. प्रदेश के युवाओं के लिए एक पॉलिसी बनानी चाहिए. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं की समस्या व सुझावों को जानने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें बजट सत्र से पहले यह कार्यक्रम होता है और विश्व भर के विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को बुलाकर युवाओं की सोच, समस्या और सुझाव के बारे में जाना जाता है. इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर उसे बजट सत्र में शामिल करते हुए एक नीति बनाई जाती है ताकि युवाओं की समस्याओं का समाधान हो सके.