जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. समाजसेवी और भामाशाह गरीब और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की सहायता करने के लिए भी कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इस संकट के दौर में कई लोग मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं.
इसी बीच प्रदेश के कुंभलगढ़ क्षेत्र में युवा समाजसेवियों ने क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसको साकार करने के लिए घर घर जाकर मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं. समाजसेवी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में युवाओं की टीम कुंभलगढ़ विधानसभा के प्रत्येक घर में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित कर रही है. गांव के प्रत्येक घर और कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अभी तक 2 दर्जन से भी ज्यादा गांवों को सैनिटाइज किया जा चुका है. इस कार्य के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. कुंभलगढ़, आमेट इलाके में कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से कम हुए हैं.
समाजसेवी चंद्रभान सिंह सोलंकी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लेकर काम शुरू किया गया. युवाओं की टीम तैयार करके हर ढाणी और गांव में जाकर प्रत्येक घर में मास्क वितरित किए जा रहे हैं. प्रतिदिन करीब 1500 से अधिक मास्क वितरित किए जा रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.