जयपुर. राजधानी जयपुर के जनता मार्केट स्थित फूल मंडी में जोरदार हंगामा देखने को मिला. एक युवक को लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर धुनाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
व्यापारियों के मुताबिक युवक चोरी के इरादे से फूल मंडी की दुकान में घुसा था. लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो रविवार सुबह का बताया जा रहा है.
पढ़ें- श्रीनिवास बीवी के पुष्कर दौरे के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी, दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे
रविवार को जनता मार्केट स्थित फूल मंडी में स्थानीय फूल व्यापारियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए युवक अली को बिजली के खंभे से बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. व्यापारियों का आरोप था कि युवक ने चोरी के इरादे से फूल मंडी की एक दुकान के गल्ले से 500 रुपये निकालने की कोशिश की.
युवक को दुकान के मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा था. उसके बाद व्यापारियों ने युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया. हालांकि युवक की धुनाई करने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया. वारदात नहीं होने की वजह से व्यापारियों की ओर से थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया. न ही युवक को पुलिस के हवाले किया गया.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई सूचना नहीं आई. न ही किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस के पास शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.