राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में अल सुबह एक युवक का शव (young man Murder In Jaipur) मिला है. मानसरोवर रीको एरिया में कचरा डालने आए स्वीपर ने सबसे पहले (dead body found in Mansarovar Riico Area) शव देखा. उसने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दी जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है.

dead body found in Mansarovar Riico Area
युवक का मिला शव

By

Published : Mar 10, 2022, 2:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में अल सुबह एक युवक का शव मिला. मृतक की लाश पड़ी देखकर मानसरोवर रीको एरिया (dead body found in Mansarovar Riico Area) के अध्यक्ष ने शिप्रापथ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर शिप्रापथ और मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई.

किसी धारदार हथियार से युवक का बड़ी बेरहमी से गला रेतकर हत्या (young man Murder In Jaipur) की वारदात को अंजाम दिया गया है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. जहां से टीम ने अनेक साक्ष्य जुटाए हैं और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

युवक का मिला शव

पढ़ें- लिव-इन में रह रही युवती की हत्या कर ऐसे फरार हुआ पार्टनर

कचरा डालने आए स्वीपर ने लाश देखकर दी सूचना: घटनास्थल पर मौजूद शिप्रापथ थाने के डीओ अमर सिंह ने बताया कि सुबह मानसरोवर रीको एरिया में नाले के पास कचरा डालने आए कुछ स्वीपर ने युवक की लाश पड़ी हुई देखी. जिन्होंने इसकी सूचना रीको के अध्यक्ष अभय गुप्ता को दी और अभय गुप्ता ने पुलिस को युवक की लाश पड़ी होने की जानकारी दी. सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक 22 वर्षीय युवक की गला रेती हुई लाश कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिली.

मौके पर संघर्ष के आलामात भी पाए गए हैं, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो से अधिक लोगों ने मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और मृतक के शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज: राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर मृतक के भाई ने एक युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी बीएल मीणा ने बताया बेनाड रोड स्थित फकीरा नगर में सुभाष कुमावत नामक एक व्यक्ति किराए के मकान में रहकर प्राइवेट वाहन चलाने का काम किया करता था.

कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी. मृतक के गले और हाथ पर नाखूनों से नोंचने और खरोच के निशान पाए गए. इससे प्रकरण हत्या का प्रतीत हुआ. इस पर मृतक के भाई सुनील कुमावत ने एक युवती पर हत्या करने का शक जताते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद से युवती भी फरार बताई जा रही है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details