जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक युवक को शादी की बात करने के बहाने से बुलाने और फिर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला (young man hostage and beaten up) सामने आया है. इस संबंध में सीकर निवासी 22 वर्षीय श्रीचंद भूरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित को 8 फरवरी को जयपुर निवासी विजय ने फोन कर शादी की बात करने के लिए और घरवालों से मिलने के लिए जयपुर आने के लिए कहा. जिस पर पीड़ित अगले दिन जयपुर पहुंचा और विजय को फोन किया. विजय ने 1 बजे क्लास पूरी होने के बाद भैरव नगर के पास मिलने की बात कही. 1 बजे के बाद विजय अपनी साइकिल लेकर पीड़ित के पास पहुंचा और पीड़ित को अपने घर ले आया.
पढ़ें.कोटा में महिला उत्पीड़न: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार तो महिला से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म
जैसे ही पीड़ित घर के अंदर घुसा तो घर के अंदर मौजूद भागीरथ, सतीश, राहुल, विजय व घर के अन्य सदस्यों ने दरवाजा बंद कर उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. राहुल ने पीड़ित के सिर पर लोहे के सरिए से वार किया. जिसके चलते पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट लगी. इसके बाद पीड़ित को सभी लोगों ने मिलकर रस्सी से बांध दिया और गले में फंदा लगाकर एक पेड़ पर टांगने की कोशिश की.
इस दौरान आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को पेड़ से बंधा हुआ पाया. पुलिस पीड़ित को अचेत अवस्था में मुक्त करवाकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची और पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई. इस घटनाक्रम के बाद से आरोपी मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.