जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक मकान में अंदर से बंद कमरे में किराएदार युवती और एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. किराए से कमरा लेकर रह रही युवती की शिनाख्त सवाई माधोपुर निवासी माया मीणा के रूप में हुई है. वहीं मृतक युवक की शिनाख्त संजय मीणा निवासी दौसा के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि माया किराए से कमरा लेकर एमएससी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, जबकि संजय बुध सिंह पुरा में कमरा किराए से लेकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. संजय शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे माया के कमरे पर आया था और तभी से माया का फोन स्विच ऑफ था. माया का फोन लगातार स्विच ऑफ आने पर उसके परिजनों द्वारा मकान मालिक को सूचना दी गई. मकान मालिक ने जब मौके पर पहुंचकर खिड़की से अंदर जाकर तो माया की लाश बिस्तर पर और संजय की लाश पंखे से फंदे पर झूलती हुई दिखाई दी.