जयपुर.राजधानी में देर रात एक बार फिर से एलिवेटेड रोड पर एक हादसा (Accident in Jaipur) घटित हुआ. हादसे का शिकार होने वाला युवक 50 फीट ऊंची एलिवेटेड रोड से सीधा नीचे सड़क पर आ गिरा. युवक को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां युवक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. युवक को किसी वाहन ने टक्कर मारी या फिर किसी ने ऊपर से धक्का देकर नीचे गिराया है, इन तमाम बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार 50 फीट ऊंची एलिवेटेड रोड से नीचे गिरने के चलते युवक के सिर में गहरी चोट आई है, जिसका एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 12 बजे बाद पुरानी बस्ती स्थित नरसिंह कॉलोनी में रहने वाला कपिल नामा 50 फीट ऊंची एलिवेटेड रोड से पेट्रोल पंप वाले बालाजी के पास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.