जयपुर. राजधानी में आमेर थाना इलाके के मथुरादासपुरा में एक युवक सूखे कुएं में गिर गया. युवक के कुएं में गिरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस को सूचना दी. सूचना के तुरंत बाद आमेर थाना पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस टीम ने युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार कुएं की गहराई करीब 90 फीट बताई जा रही है. समय रहते अगर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो अनहोनी घटना हो सकती थी. कुएं में गिरने वाले युवक का नाम रईस बताया जा रहा है. युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक खुद कुएं में चला गया.
पढ़ेंःडूंगरपुर: कुंए की खुदाई के दौरान मजदूरों पर गिरा मिट्टी का ढेर...एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी