राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: 2 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - जयपुर में मिला युवक का शव

जयपुर जिले के 22 गोदाम नाले में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल (young man dead body found in drain) गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Jaipur Crime News
बाइस गोदाम नाले मिला युवक का शव

By

Published : Oct 10, 2022, 2:04 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के 22 गोदाम नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल (young man dead body found in drain) गई. सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम और ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकालने का काम शुरू किया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान हिंडौन निवासी अजय के रूप में हुई है. अशोक नगर थाने में शनिवार को युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी.

ज्योति नगर थाना अधिकारी सरोज धायल के मुताबिक सोमवार सुबह 22 गोदाम नाले में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाना और अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सिविल डिफेंस की टीम की सहायता से शव को नाले से बाहर निकाला गया. मृतक युवक अजय हिंडौन निवासी ज्योति नगर इलाके में रहता था और 2 दिन से लापता था. मृतक के पिता ने शनिवार को अशोक नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 2 दिन से पुलिस और मृतक के परिजन युवक की तलाश कर रहे थे. अचानक सोमवार सुबह युवक का शव नाले में बरामद किया गया. मृतक के परिजनों के अनुसार 23 वर्षीय अजय शनिवार को लापता हो गया था. कई जगह पर सर्च किया गया लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिल पाया.

पढ़ें:Youth murdered in Jaipur : हाथ पैर बांध कर शव सड़क पर फेंका...पास में बरामद हुए इंजेक्शन

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details