जयपुर. राजधानी जयपुर के 22 गोदाम नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल (young man dead body found in drain) गई. सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम और ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकालने का काम शुरू किया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान हिंडौन निवासी अजय के रूप में हुई है. अशोक नगर थाने में शनिवार को युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी.
ज्योति नगर थाना अधिकारी सरोज धायल के मुताबिक सोमवार सुबह 22 गोदाम नाले में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाना और अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सिविल डिफेंस की टीम की सहायता से शव को नाले से बाहर निकाला गया. मृतक युवक अजय हिंडौन निवासी ज्योति नगर इलाके में रहता था और 2 दिन से लापता था. मृतक के पिता ने शनिवार को अशोक नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 2 दिन से पुलिस और मृतक के परिजन युवक की तलाश कर रहे थे. अचानक सोमवार सुबह युवक का शव नाले में बरामद किया गया. मृतक के परिजनों के अनुसार 23 वर्षीय अजय शनिवार को लापता हो गया था. कई जगह पर सर्च किया गया लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिल पाया.