राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

योग डिप्लोमा की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक - दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में एक बार फिर परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक की ओर से परीक्षा देने का मामला सामने आया है. इस बार भरतपुर में सेवर के टेक्नोलॉजी पार्क में दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा गया है.

man caught giving exam instead of another,  दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक
दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक

By

Published : Feb 3, 2021, 7:16 PM IST

जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरा युवक परीक्षा देते पकड़ा गया है. यह मामला भरतपुर जिले के सेवर टेक्नोलॉजी पार्क का है. जहां बुधवार को योग डिप्लोमा की परीक्षा का पेपर था. इसमें पंजीकृत परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा गया है.

जानकारी के अनुसार, आज संस्कृत विश्वविद्यालय के डिप्लोमा योग की परीक्षा का पेपर था. भरतपुर जिले के सेवर टेक्नोलॉजी पार्क में मोनू सिंह नाम का एक परीक्षार्थी पंजीकृत था, लेकिन उसकी जगह रंजीत सिंह नाम का युवक परीक्षा देने पहुंच गया.

पढ़ें-राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता

परीक्षक को शक होने पर उसने दस्तावेजों में लगी फोटो का युवक से मिलान किया तो मामला खुल गया. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों सीकर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर भी संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details