जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरा युवक परीक्षा देते पकड़ा गया है. यह मामला भरतपुर जिले के सेवर टेक्नोलॉजी पार्क का है. जहां बुधवार को योग डिप्लोमा की परीक्षा का पेपर था. इसमें पंजीकृत परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार, आज संस्कृत विश्वविद्यालय के डिप्लोमा योग की परीक्षा का पेपर था. भरतपुर जिले के सेवर टेक्नोलॉजी पार्क में मोनू सिंह नाम का एक परीक्षार्थी पंजीकृत था, लेकिन उसकी जगह रंजीत सिंह नाम का युवक परीक्षा देने पहुंच गया.