जयपुर: राजधानी के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और परिणाम भी सामने आ चुका है. इसमें कई दिग्गज पार्षद दोबारा नगर निगम की कुर्सी पर काबिज हुए हैं. वहीं 35 पार्षद ऐसे हैं, जो 30 या उससे भी कम उम्र के हैं. ग्रेटर में 1 और हेरिटेज में 2 पार्षद तो अभी महज 21 वर्ष के ही हैं, जो कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ अब राजनीति की एबीसीडी भी सीखेंगे.
नगर निगम चुनाव में जहां कई स्थानीय धुरंधरों ने चुनावी मैदान में अपने राजनीतिक कौशल का परिचय दिया. इस बार बड़ी संख्या में युवा भी चुनावी मैदान में उतरे और पार्षद भी चुने गए. इनमें से अधिकतर अब अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगे. हेरिटेज नगर निगम की अगर बात करें तो यहां 30 या उससे भी कम आयु के 11 पार्षद चुनकर आए हैं. इनमें 3 पार्षद ऐसे हैं, जो महज 21 वर्ष के हैं.
ग्रेटर नगर निगम में वार्ड 92 से चुनी गई कांग्रेस की ज्योति सैनी, जबकि हेरिटेज नगर निगम में वार्ड 76 से कांग्रेस के ही मोहम्मद सोहेल मंसूरी और वार्ड 81 से असमा खान अब कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति का पाठ भी पड़ेंगे.