जयपुर. जयपुर के जवाहर कला केंद्र की ओर से 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि बुधवार को दोपहर 12 बजे तक है. अब तक कुल 125 एंट्रीज प्राप्त होने के साथ इस प्रतियोगिता को अच्छा रुझान मिला है.
'लॉकडाउन एट होम' विषय पर लाइफ, रिडिस्कवरिंग नेचर, सीनियर सिटीजन और पोर्टेचर के तहत फोटोग्राफ सबमिट कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक और 17 वर्ष और उससे कम आयु के छात्र भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है. बता दें कि, सबमिट की गई फोटोग्राफ्स 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच लॉकडाउन के दौरान ली गई होनी चाहिए.