राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः सेहत पर फोकस के लिए शेल्टर होम में शुरू हुई योग पाठशाला - covid 19

कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण के बीच पलायन कर रहे सैकड़ों लोगों को सरकार की तरफ से अलग-अलग जगहों पर बनाए गए शेल्टर होम में पनाह दी गई थी. अब यह शेल्टर होम इन प्रवासियों को ना सिर्फ महामारी से महफूज रख रहे हैं, बल्कि इनकी सेहत पर फोकस भी किया जा रहा है. यही कारण है कि राजधानी जयपुर के आठ शेल्टर होम में सुबह शाम की पारियों में योगा की क्लास शुरू कर दी गई है.

जयपुर न्यूज, योग पाठशाला, jaipur news, yoga classes
शेल्टर होम में शुरू हुई योग पाठशाला

By

Published : Apr 17, 2020, 11:31 AM IST

जयपुर. राजधानी के राजा पार्क इलाके में स्थित पंचवटी सर्किल पर बने सरकारी स्कूल में अलसुबह योग की पाठशाला का नजारा सुखद तस्वीर को बयां करता है एक तरफ लॉकडाउन के कारण हर वर्ग अपनी परेशानियों का इजहार कर रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे थे जो इस दौर में अपने घरों की ओर रुख करते हुए बीच में फंस गए.

शेल्टर होम में शुरू हुई योग पाठशाला

बता दें, कि इन लोगों को स्थानीय सरकारों ने शेल्टर होम में पनाह दी और इनके रहने खाने की व्यवस्था की लगातार आराम से यह लोग भी परेशान हो गए. उसके बाद इनके सामने खुद को सेहतमंद बनाए रखने की चुनौती भी नजर आने लगी. जाहिर है, कि शेल्टर होम में रहे रहे रहे ज्यादातर लोग श्रमिक वर्ग के हैं और उनके लिए रोजाना शारीरिक मशक्कत का दौर कुछ नया नहीं था.

ऐसे में इनमें से कई लोगों ने खुद की परेशानी को जब शेल्टर होम प्रभारियों के जरिए प्रशासन तक पहुंचाया, तो प्रशासन ने भी इन लोगों की सेहत का ख्याल करते हुए नियम कायदों के मुताबिक शेल्टर होम पर योग क्लास को शुरू करने की पहल की. जिसका नतीजा है, कि आप इन शेल्टर होम में मौजूद लोग ना सिर्फ खुद का ख्याल रख रहे हैं बल्कि दूसरों को भी लॉकडाउन के दौरान सेहतमंद बने रहने की प्रेरणा दे रहे हैं.

पढ़ेंःआप भी जानें, गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में कहां मिलेगी छूट...कहां होगी सख्ती

जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में 8 शेल्टर होम संचालित किए जा रहे हैं, जहां सुबह और फिर शाम को योग की पाठशाला का आयोजन किया जाता है. इन शेल्टर होम में मौजूद लगभग 8:30 सौ लोगों में से पुरुष महिला और बच्चे इस योग पाठशाला से काफी उत्साहित है. सरकार ने विशेष रूप से इसके लिए सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया है, ताकि व्यायाम के साथ-साथ योग के गुर सिखाकर देश में स्वस्थ भारत की उजली तस्वीर का रूप दुनिया के सामने पेश किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details