जयपुर.राजधानी समेत प्रदेश भर में भीषण गर्मी और उमस देखने को मिल रही है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में मानसून (Monsoon entry in Rajasthan) के प्रवेश की संभावना जताई गई है. मानसून की गतिविधियां सक्रिय होंगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगहों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया (Yellow and orange alert in Rajasthan) है. बुधवार को प्रदेश में 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोटा, उदयपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़ में हल्की बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है. जयपुर में बुधवार दोपहर बाद से बादल छाए हुए हैं. राजधानी में गुरुवार से बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आगामी 24 घंटे में मानसून झालावाड़ के रास्ते से प्रवेश करेगा. बुधवार से ही कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिले में भारी बरसात की संभावना जताई गई है. वहीं अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, जयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, उदयपुर जिले में तेज हवा के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: जल्द होगी मानसून की एंट्री, आज इन जिलों में होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून की गति फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके साथ ही नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बुधवार से कोटा, अजमेर और उदयपुर के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.