जयपुर.सर्दियों के मौसम में ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 15 ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09735 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 27 नवंबर से 29 दिसंबर तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जयपुर से 9:00 बजे रवाना होकर 13:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 09736 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 27 नवंबर से 29 दिसंबर तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रेवाड़ी से 14:00 बजे रवाना होकर 17:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. यह रेलसेवा जयपुर रेलवे स्टेशन से ढेहर के बालाजी, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली होते हुए रेवाड़ी पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 द्वितीय साधारण श्रेणी, दो गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होंगे.