राजस्थान

rajasthan

धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा- ईटीवी भारत से बोले, मजदूरों को कुछ नहीं मिला

By

Published : May 18, 2020, 5:28 PM IST

प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर दिल्ली के राजघाट पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

केंद्र का आर्थिक पैकेज,  Former Union Minister
यशवंत सिन्हा बैठे धरने पर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार से मिले आर्थिक पैकेज और प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर राजघाट पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा धरने पर बैठ गए हैं.

इस दौरान यशवंत सिन्हा ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर भारत सरकार चाहे और इच्छाशक्ति के साथ काम करें तो 24 घंटे के अंदर सभी मजदूर अपने घर सम्मान के साथ रवाना हो सकते हैं.

पढ़ेंः राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के मुआवजे को लेकर फिर से आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 21 लाख के पैकेज के बारे में यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह बईमानी है क्योंकि मजदूरों को कुछ भी नहीं मिला है. भारत सरकार और राज्य सरकार को मिलकर ये इंतेजाम करना चाहिए, सभी मजदूरों को सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया जाए.

वहीं मनरेगा पैकेज के बारे में इच्छा जाहिर करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि ये अच्छी बात होगी अगर मजदूरों को अपने-अपने गांव में पहुंचकर काम मिल जाएगा और वह बेरोजगार न रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details