उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन जारी है. जिस कारण कुथनौर में हाईवे बीते 24 घंटे से बंद है तो वहीं, ओजरी डाबरकोट में भी मंगलवार को मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद पड़ा हुआ है. जिससे बड़कोट तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. ऐसे में ग्रामीण मार्ग पर यातायात सुचारू करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों पर लेटलतीफी का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि बीती सोमवार दोपहर में कुथनौर में पहाड़ी दरकने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. साथ ही रात में बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में भी मलबा आया है. जिससे यमुनोत्री हाईवे को बंद हुए 24 घंटे हो चुके हैं. हालांकि, कुथनौर में एनएच की मशीनरी मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण मार्ग खोलने में बाधा आ रही है.