राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यमुनोत्री हाईवे बीते 24 घंटे से बंद, कुथनौर के पास भूस्खलन जारी - कुथनौर में यमुनोत्री हाईवे बंद

सूबे में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. जिससे यमुनोत्री हाईवे कुथनौर और ओजरी डाबरकोट के पास बंद हो गया है. हाईवे को बाधित हुए 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया है.

yamunotri highway closed, uttarkashi news
यमुनोत्री हाईवे बीते 24 घंटे से बंद

By

Published : Aug 25, 2020, 10:27 PM IST

उत्तरकाशी. यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन जारी है. जिस कारण कुथनौर में हाईवे बीते 24 घंटे से बंद है तो वहीं, ओजरी डाबरकोट में भी मंगलवार को मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद पड़ा हुआ है. जिससे बड़कोट तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. ऐसे में ग्रामीण मार्ग पर यातायात सुचारू करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों पर लेटलतीफी का आरोप लगा रहे हैं.

यमुनोत्री हाईवे बीते 24 घंटे से बंद

बता दें कि बीती सोमवार दोपहर में कुथनौर में पहाड़ी दरकने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. साथ ही रात में बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में भी मलबा आया है. जिससे यमुनोत्री हाईवे को बंद हुए 24 घंटे हो चुके हैं. हालांकि, कुथनौर में एनएच की मशीनरी मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण मार्ग खोलने में बाधा आ रही है.

ये भी पढ़ेंःअच्छी पहल : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए प्रवासी मजदूरों के बच्चे पूरे साल ले सकेंगे Admission

यमुनोत्री हाईवे बंद होने के कारण स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग को बंद हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन कोई भी त्वरित गति से कार्य नहीं कर रहा है. वहीं, जनप्रतिनिधि भी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते उनके जरूरी काम रूक गए हैं. वहीं, पहाड़ी दरकने का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details